रेहवासी क्षेत्र में लग रहा अवैध मोबाइल टॉवर


भोपाल/राजधानी भोपाल में नगर निगम जोन 13 के वार्ड क्रमांक 55 में अमराई परिसर के  मकान नंबर 37 रोहित गिरी नामक व्यक्ति के द्वारा इंडस मोबाइल टावर कंपनी को निमंत्रण देकर अपने घर में अवैध रूप से टावर लगवाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र की रेवासियों एवं भारी मात्रा में महिलाओं ने इसका विरोध किया है वह नहीं चाहते कि उनके घनी आबादी वाले रेवासी क्षेत्र में इस तरह का कोई टावर लगाया जाए। क्योंकि रेवासियों का मानना है मोबाइल टावर के द्वारा निकलने वाली तरंगों से हार्ट अटैक कैंसर मानसिक दिमागी तरह-तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं क्षेत्र के निवासी चाहते हैं कि उन्हें मोबाइल टावर के द्वारा इस तरह की बीमारियों से बचाया जा सके एवं घनी आबादी वाले रेहवासी क्षेत्र से दूर इस टावर को लगाया जा सके इसी कड़ी में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भागवा पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित सिंह  से सहयोग मांगा और उन्हें साथ लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां टावर ना लगाया जा सके लिखित शिकायत की गई।इतना ही नहीं बिना अनुमति के टावर लगाए जाने के विरोध में दिनांक 5.12.2024 को शिकायत की गई एसडीएम कोलार रवि शंकर राय ने तत्काल पटवारी को भेज कर सभी अनुमतियां दिखाने को कहा कंपनी के पास उस वक्त किसी भी प्रकार की कोई परमिशन या अनुमति के कोई दस्तावेज नहीं मिले एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को रुकवाया पश्चात इसके कंपनी ने कलेक्टर भोपाल से 9. 12. 024 को अनुमति ले ली अजब है मध्य प्रदेश गजब है मध्य प्रदेश , क्षेत्र की महिलाओं एवं रहवासियों द्वारा कड़ा  विरोध करने के पश्चात भी भोपाल जिला कलेक्टर ने अनुमति दे दी जहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा की कोई इंतेजामत नहीं है लेबर डिपार्टमेंट के नियमों का भी उल्लंघन करते हुए खुलेआम इस अवेध टावर लगाने की कार्यवाही की जा रही है क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अगर इस जर्जर मकान के ऊपर भारी टावर लगाने से कोई दुर्घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।



Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image