अमरकंटक तिराहे के पास भारी वाहन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत

गुस्साई भीड़ ने दुर्घटना के बाद सड़क किया जाम



मप्र/अनूपपुर । कोतवाली थाना अंतर्गत अमरकंटक तिराहे में १८ जुलाई गुरूवार की रात लगभग १० बजे सड़क के किनारे पैदल चल रहे अज्ञात अधेड़ को सामने से आ रही तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे लगभग ४० वर्षीय अधेड़ की घटना स्थल में ही मौत हो गई। जहां घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी १०० डायल सहित कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस को दी, जहां दुर्घटना से गुस्साएं लोगो ने नाराजगी जताते हुए सड़क को जाम कर दिया। जिसमें दोनों दिशाओं में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने तत्काल अन्य वाहन से अज्ञात मृतक को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम उपरांत सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिया है। वहीं मृतक का अब तक शिनाख्त नही हो सकी है। आसपास के लोगो ने बताया कि बताया जाता है कि रात लगभग १० बजे के आसपास ४० वर्षीय अज्ञात व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी जैतहरी की ओर से राखड़ लोड कर आई भारी वाहन ने अमरकंटक तिराहा स्थित निर्माणाधीन सड़क के पास उसे कुचल दिया।


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image