अमरकंटक तिराहे के पास भारी वाहन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत

गुस्साई भीड़ ने दुर्घटना के बाद सड़क किया जाम



मप्र/अनूपपुर । कोतवाली थाना अंतर्गत अमरकंटक तिराहे में १८ जुलाई गुरूवार की रात लगभग १० बजे सड़क के किनारे पैदल चल रहे अज्ञात अधेड़ को सामने से आ रही तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे लगभग ४० वर्षीय अधेड़ की घटना स्थल में ही मौत हो गई। जहां घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी १०० डायल सहित कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस को दी, जहां दुर्घटना से गुस्साएं लोगो ने नाराजगी जताते हुए सड़क को जाम कर दिया। जिसमें दोनों दिशाओं में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने तत्काल अन्य वाहन से अज्ञात मृतक को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम उपरांत सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिया है। वहीं मृतक का अब तक शिनाख्त नही हो सकी है। आसपास के लोगो ने बताया कि बताया जाता है कि रात लगभग १० बजे के आसपास ४० वर्षीय अज्ञात व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी जैतहरी की ओर से राखड़ लोड कर आई भारी वाहन ने अमरकंटक तिराहा स्थित निर्माणाधीन सड़क के पास उसे कुचल दिया।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image