बसपा सुप्रीमो के भाई की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त


गौरतलब है कि आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ती की जानकारी मिली थी. जिसके बाद 2017 में आयकर विभाग ने उनसे पूछताछ की थी


ऊप्र आयकर विभाग ने गुरुवार को बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा में 400 करोड़ की संपत्ति जब्त की. बताया जा रहा है कि यह सम्पत्ति बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी की है. आयकर विभाग ने नोएडा 28 हजार वर्ग मीटर की जमीन जब्त की है. जिसकी सरकारी कीमत 400 करोड़ है. लेकिन अगर मार्केट प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत कई गुना और बढ़ जाएगी.गौरतलब है कि आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ती की जानकारी मिली थी. जिसके बाद 2017 में आयकर विभाग ने उनसे पूछताछ की थी. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक आनंद कुमार ने दिल्ली के व्यवसायी एसके जैन के सहयोग से कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ती जुटाई थी. इस मामले में एसके जैन को बोगस कंपनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार ने 2007 से लेकर 2012 तक बेनामी संपत्ति बनाई थी. यह वही दौरा था जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2007 से 2012 के बीच आनंद कुमार की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,316 करोड़ रुपए हो गई. आनंद कुमार पर लगा है कि उन्होंने बोगस कंपनियां बनाकर कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति खड़ी की. यह  भी आरोप है कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान इन्हीं फर्जी कंपनियों की सहायता से करोड़ों रुपए बदलवाए गए.
अब आने वाले दिनों में बसपा के उपाध्यक्ष आनंद कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कार्रवाई के तैयारी में हैं. इस मामले में ईडी मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था. अब वह इसमें तेजी लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में आनंद कुमार पर की गई इस कार्रवाई की आंच बसपा सुप्रीमो मायावती तक भी पहुंच सकती है. खासकर विधानसभा उपचुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की मुश्किल और बढ़ सकती है


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image