भाई पर आयकर विभाग के एक्शन से भड़कीं मायावती

कहा- पहले अपने 2 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दे BJP



बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि बीएसपी लोगों की आवाज के लिए लड़ती रहेगी.बेनामी संपत्ति के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने कहा कि देश जातिवादी व्यवस्था का शिकार हो रहा है. बसपा सुप्रीमो ने निजी एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने दावा किया कि 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा बीजेपी के खातों में रकम आई है. पहले बीजेपी उसका हिसाब दे. मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी लोगों की आवाज के लिए लड़ती रहेगी. आज दलितों और ओबीसी वर्ग को निजीकरण के जरिए खत्म करने की कोशिश की जा रही है.बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनकी नौकरी खत्म करने की कोशिश की जा रही है.' आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने जो अरबों-खरबों की सम्पत्ति बनाई है, उसका हिसाब दें, क्‍योंकि हम तो बिल्कुल खुली किताब की तरह हैं. मायावती बीजेपी और आरएसएस के लोगों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि इससे बीएसपी बिल्कुल भी डरने और घबराने वाली नहीं है.
इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताया. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, 'बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षड्यंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी परेशान किया जा रहा है. यह अति-निन्दनीय है, लेकिन इससे बीएसपी डरने और झुकने वाली नहीं है.'


बता दें कि  इसके पहले   आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2017 में आयकर विभाग ने उनसे पूछताछ की थी. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, आनंद कुमार ने दिल्ली के व्यवसायी एसके जैन के सहयोग से कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति जुटाई थी. इस मामले में एसके जैन को बोगस कंपनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. आनंद कुमार ने वर्ष 2007 से लेकर साल 2012 तक बेनामी संपत्ति बनाई थी. यह वही दौर था जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं. आयकर विभाग ने छापा मारकर उनकी 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्‍त कर ली है.


 


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image