भोपाल से अगवा 3 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोस के खाली मकान में मिली

भोपाल के बैरागढ़ चीचली में रविवार देर शाम 3 साल के वरुण का अपहरण कर लिया गया था. वो टॉफी लेने गया था लेकिन लौटकर नहीं आया.



जली लाशभोपाल के बैरागढ़ चीचली से रविवार को अगवा बच्चे की हत्या कर दी गयी है. घर के पास से मासूम की जली हुई लाश मिली है. पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने मासूम की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए लाश जला दी है. रविवार को हुआ था अगवा
भोपाल के बैरागढ़ चीचली में रविवार देर शाम 3 साल के वरुण का अपहरण कर लिया गया था. ये इलाका कोलार थाना क्षेत्र में आता है. अपह्रत बच्चा यहां रहने वाले एक किसान विपिन मीणा का बेटा था. बच्चे का नाम वरुण है. वो शाम के वक्त घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान वो पड़ोस की दुकान पर टॉफी लेने गया था. उसके बाद लौटकर नहीं आया,घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चे ने अपने दादा नारायण मीणा से टॉफी की ज़िद की. दादा बच्चे को पैसे देकर घर के अंदर चले गए और बच्चा टॉफी लेने चला गया. देर तक ना लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. जब वो नहीं मिला तो पुलिस में सूचना दी.
खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर तलाश शुरू की. लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि एक कार संदिग्ध हालत में इलाके में घूम रही थी. उसी के आधार पर बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच आगे बढ़ायी थी.


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image