गोवा /कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी


सावंत ने जीपीपी के विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर, विनोद पल्लेकर और एक निर्दलीय से इस्तीफा देने को कहा


गोवा / मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने १२ जुलाई को राज्य के चार मंत्रियों का इस्तीफा मांगा। इनकी जगह कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। सावंत ने जिन मंत्रियों का इस्तीफा मांगा है, उनमें गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीपीपी) के तीन और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बुधवार को कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे, इसमें विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं।सावंत ने कहा कि उन्हें चार नए सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल करना है, इसलिए जीपीपी के विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर, विनोद पल्लेकर और एक निर्दलीय विधायक से इस्तीफा देने को कहा है।
राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर राज्य में भाजपा को समर्थन दिया था- जीपीपी
मंत्रिमंडल से इस्तीफा मांगने को लेकर जीपीपी के मंत्रियों ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर राज्य में भाजपा को समर्थन दिया था। हम एनडीए नेताओं से बातचीत के बाद ही अगला कदम उठाएंगे। अभी तक हमें वहां से कोई संदेश नहीं मिला।
इससे पहले 10 जुलाई को मुख्यमंत्री सावंत 10 विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे थे। यहां विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद सभी विधायक भाजपा में शामिल हुए थे।


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image