जीआई तार के माध्यम से करंट का जाल बिछा चीतल की मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार


मप्र/जैतहरी। वनमंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीच ठेही के राजस्व क्षेत्र में ११ केव्ही विद्युत लाईन में जीआई तार के माध्यम से करंट का जाल बिछा चीतल का शिकार कर उसका मांस बेचते हुए पांच आरोपियों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया, जहां एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि १८ जुलाई गुरूवार की शाम १०० डॉयल को सूचना पर वन कर्मचारियों की टीम गठित कर ठेही ग्राम में निवास करने वाले चरन सिंह उर्फ मुन्ना पिता रामलाल सिंह गोंड के घर पहुंचे जहां उसके घर में चीतल का कटा हुआ सर एवं मास के सहित शिकार करने में प्रयुक्त किया गया जीआई तार, ३२ नग लकडी की खूंटी, २२ नग कांच की शीशी, , २ लग लकड़ी की लुग्गी, लोहे का गड़ासा एवं १ नग प्लास्टिक का टब बरामद किया गया। जहां आरोपी चरन सिंह से पूछताछ के दौरान उसने बताया की घर के पास से निकली ग्राम गौरेला से बैहार जाने वाली ११ केव्ही विद्युत लाइन से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर जीआईतार, लकडी की खूंटी, शीशी के सहारे जाल १७ जुलाई बुधवार की रात अपने पुत्र पूरन सिंह, अमरलाल अगरिया, रामकृपाल सहीस के साथ फैलाया था, जहां फलियाबाई गोड़ के खेत में करेंट के बिछाए गए जाल में फंसकर चीलत की मौत हो गई। जिसके बाद रात के समय ही चीतल का गर्दन काट मांस को भूनकर एकत्रित करने के बाद अपने ले आए। इस बीच कुछ मांस बांटकर अपने पड़ोसी देवलाल अगरिया एवं ग्राम गौरेला के संतोष नायक को बेचा गया। जहां आरोपी के कथन अनुसार पूरन सिंह, अमरलाल अगरिया, देवलाल अगरिया एवं संतोष नायक को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी अधिनियम १९७२ की धारा २, ९, ३९ (१) क, ख, ५० एवं ५१ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में १०० डॉयल पुलिस के साथ परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर.एस. सिकरवार, वनरक्षक ठेही पूरन सिंह मरावी, वनपाल शोभनाथ राठौर, पंकज सकतेल, दीपक बैगा, सतेन्द्र मिश्रा, कुंदन कुमार शर्मा सहित सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image