कपल का कमाल, पति ने पहला तो पत्नी ने हासिल किया दूसरा स्थान / PCS परीक्षा 


छत्तीसगढ़ /रायपुर, कहते हैं मेहनत कभी जाया नहीं जाती। इसकी जीती जागती मिसाल छत्तीसगढ़ में देखने को मिली। यहां पति और पत्नी ने नया कीर्तिमान बनाया है। शायद ही इससे पहले आपने इस तरह का मामला सुना हो। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में पति अनुभव सिंह टॉपर और पत्नी विभा सिंह सेकेंड टॉपर रही। इन पति-पत्नियों की कामयाबी की कहानी जितनी रोचक है उतनी ही संघर्ष से भरी हुई है।सीजीपीएससी एग्जाम के परिणाम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाली टैलेंटेड कपल अनुभव सिंह और पत्नी विभा सिंह ने कामयाबी हासिल कर सबको हैरानी में डाल दिया। दरअसल, , अनुभव सिंह 2008 से तो विभा भी पीसीएस परीक्षा में असफल होती रही थीं। रायपुर निवासी अनुभव सिंह वर्ष 2008 में बिलासपुर में रहकर पीसीएस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे।
बिल्हा पंचायत में एडीओ उनकी पत्नी विभा सिंह भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। 10 जुलाई को जब सीजीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट आया तो अनुभव सिंह फर्स्ट और विभा सिंह सेकंड टॉपर रहीं। अनुभव सिंह ने 300 में से 278 और विभा सिंह को 268 अंक हासिल किए हैं।अनुभव लगातार इस परीक्षा में बैठ रहे थे। किसी ना किसी वजह से वह सफल नहीं हो रहे थे।हालांकि, इस दौरान कई बार उनका सलेक्शन सरकारी नौकरियों के लिए होता रहा है। लेकिन, उनपर पीसीएस पास करने का जनून था इसलिए उन्होंने कही भी सरकारी नौकरी में ज्वॉइन नहीं किया। उनक् परिवार ने उन दोनों के पूरा सहयोग किया। कई बार अनुभव को बेरोजगाज होने के ताने भी सुनने पड़ते थे। बता दें कि अनुभव वे कई बार पीसीएस में प्री क्लियर कर लिया था। लेकिन, मेन्स एग्जाम देने के बाद वह इंटरव्यू पास नहीं कर पाए थे।  कुछ ऐसा ही विभा सिंह के साथ भी हुआ। वह पीसीएस एग्जाम में बैंठी लेकिन, असफल होती रही। लेकिन, इस बार के परिणाम ने सबको हैरान में डाल दिया। 


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image