मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, अगले दो दिन मौसम रहेगा सुहानi

सावन के महीने में देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। काले बादल अगले कई दिन तक छाए रहेंगे। गरज के साथ तेज बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने तो शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि बृहस्पतिवार को भी ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया था, लेकिन देर शाम तक पालम, आया नगर, रिज एरिया और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ही हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन अन्य जगहों पर काले बादलों की आवाजाही रही। इसके कारण पूरे दिन दिल्ली में खुशनुमा मौसम रहा और गर्मी से राहत मिली।