अंबिकापुर/बलरामपुर . छत्तीसगढ़ व झारखंड की सरहद पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के लिए दवाइयां और दूसरे जरूरी सामान लेकर बाइक से जा रहे एक युवक को पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर पकड़ा है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी व जवान एक सप्ताह से नजर रखे हुए थे। वहीं तीन रास्तों पर पुलिस के जवान आरोपी युवक को पकड़ने के लिए तैनात थे लेकिन उसे बंदरचुआं कैंप रास्ते में पकड़ लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सामरी थाना प्रभारी राजेश खलखो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों के लिए राशन सहित दूसरे समान लेने के लिए एक आदमी को नक्सलियों ने भेजा है।
इस पर पुलिस नजर रख रही थी। जवानों ने सामने से बाइक पर एक युवक को आते देखा और जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसके पास से कई तरह के टैबलेट व कैप्सूल बरामद किए गए। इसके साथ ही अंडरवियर, छाते, शर्ट व अन्य सामान मिले हैं। उसने पुलिस को बताया कि सारा सामान वह बूढ़ा पहाड़ में मौजूद नक्सली कमांडर अमन के दस्ते के लिए लेकर जा रहा था। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के 62 बटालियन जी कंपनी के एसपी ओम सिंह और जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नक्सली ने सामान खरीदने दिए थे 10 हजार : एसडीओपी रितेश चौधरी ने बताया कि आरोपी लाल जी खैरवार ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी एक दुकान से दवाइयां नहीं खरीदी है। उसने बलरामपुर, राजपुर व कुसमी के दवाई दुकानों से दवाई खरीदीं। इसके लिए नक्सली कमांडर अमन जी ने उसे 22 जुलाई को दस हजार रुपए नगद के साथ दवाइयां व अन्य सामानों का लिस्ट दिया था।