ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाले 17 हजार, सायबर सेल ने कराया रूपए वापस


अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम अमगवां में निवास करने वाला भोला सिंह राठौर ने १७ जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह भारतीय सेना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूॅ कुछ दिन पहले वह अपने घर छुट्टी में आया हुआ था, इस दौरान 15 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अपने आप को बैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड के 16 अंक, सीव्हीव्ही नंबर एवं ओटीपी पूछकर मेरी एवं मेरी पत्नी के खाते से कुल 17 हजार रूपए निकाल लिया गया। जिसके बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत जांच कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल अनूपपुर को आदेशित किया गया था। जहां सायबर सेल अनूपपुर द्वारा उक्त शिकायत की जॉच करते हुए राशि पेटीएम एकाउंट बनाकर निकाला गया है। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए आहरित राशि में से 6 हजार 140 रूपए तीन अलग-अलग दिनांक में आवेदक के खातें में जमा करा दिया गया था शेष राशि धोखाधडी द्वारा बैंक खाते में जमा कराई गई थी उस खाते में बैंक से संपर्क बनाया जाकर धोखाधडी करने वाले आरोपी के बैंक एकाउंट को होल्ड लगा राशि सुरक्षित कर दी गई है। जहां न्यायालयीन कार्यवाही उपरांत शेष राशि आवेदक को बैंक द्वारा प्रदाय करा दिया जाएगा। उक्त राशि वापस कराने में सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार एवं आरक्षक पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में लगातार सायबर के माध्यम से किए जा रहे धोखाधडी करने वाले, नौकरी देने के लालच देने, लॉटरी लगने का लालच, आधार लिंक करने, नया एटीएम कार्ड बनाने, पुलिस अधिकारी बनकर, सोशल साईट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिंक में आईडी पासवर्ड डलवा कर या एनिडेस्क जैसे एप डाउनलोड करवाकर पैसे की ठगी की जा रही है, जिनसे सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार के फोन कॉल एवं मैसेज से सतर्क रहते हुए किसी को भी अपने बैंक संबंधित कोई जानकारी फोन के माध्यम से प्रदान न करें।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image