मप्र/कोतमा। खेती के आधुनिक तकनीकी, फसलो की पैदावार एवं किसानों की आय की वृद्धि हेतु रिलायंस फाउंडेशन सीबीएमसीआर प्रोजेक्ट, लामाटोला कोतमा के अंतर्गत 10 टन खरीफ बीज किसानों को वितरण किया गया। आधुनिक खेती को बढावा देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन द्वारा धान एमटीयू 1010, आईआर 64, दशरा, एक्सपर्ट, तुअर, उड़द एवं मक्का की उन्नत किस्म के हाईब्रीड एवं रिसर्च बीज को ग्रामीण को वितरित किया गया। इस कार्य के रिलायंस फाउंडेशन सीबीएम प्रोजेक्ट, लामाटोला कोतमा के तहत 30 गावों के सीमांत किसानों की संख्या अधिकतम होने की वजह से कम भूमि में अत्यधिक पैदावार हेतु श्रीपद्धति (एसआरआई) से धान रोपाई हेतु प्रेरित किया गया, जिसके द्वारा 950 किसानों को लाभान्वित किया गया।
रिलायंस फाउंडेशन ने १० टन खरीफ बीच किसानो को किए गए वितरित