वर्ल्ड कप विजेता टीम को 28 करोड़ रु. मिलेंगे, रोहित समेत 6 खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में
वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर पहली बार चैम्पियन बनने पर होगी। आंकड़ों में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की तुलना में अधिक मजबूत है। इंग्लैंड के ओपनर्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक 1062 रन बनाए। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनर्स सिर्फ 328 रन ही बना सके। इंग्लिश ओपनर्स ने इस वर्ल्ड कप में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। न्यूजीलैंड का कोई ओपनर बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। उनके नाम सिर्फ 2 अर्धशतक हैं।
गेंदबाजी में भी इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से मजबूत नजर आ रही है। एक तरफ न्यूजीलैंड के गेंदबाज अब तक 74 विकेट ले चुके हैं। वहीं, इंग्लिश गेंदबाजों ने 82 विकेट लिए। दोनों टीमों के 4-4 गेंदबाजों ने अब तक 10+ विकेट लिए। टॉप-10 गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड शामिल हैं। इस लिस्ट में दो कीवी गेंदबाज लॉकी फर्गुसन और ट्रेंट बोल्ट हैं।
इंग्लैंड को 1992 के फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था
इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंच गई। वह पिछली बार 1992 में खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार गई थी। इंग्लैंड का यह चौथा फाइनल है। 1992 के अलावा वह 1987 में ऑस्ट्रेलिया और 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गया था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी। पिछली बार 2015 में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 11 किलो वजनी होती है। यह सोने और चांदी से मिलकर बनती है। इसकी उंचाई 60 सेंटीमीटर होती है। इसे बनाने में करीब 2 महीने लगते हैं। इसमें एक ग्लोब होता है जो सोने से बना होता है। यह ग्लोब 3 मुड़े हुए स्तंभों के सहारे टिका होता है। इन 3 स्तंभों का आकार स्टंप्स और बेल्स की तरह होता है। इस ट्रॉफी को पहली बार 1999 में बनाया गया था। इस ट्रॉफी की वास्तविक प्रति आईसीसी अपने पास रखता है, विजेता को रेप्लिका दी जाती है।
पुरस्कार राशि मिलेगी
वर्ल्ड चैम्पियन 40 लाख डॉलर (28 करोड़ रुपए)
रनर अप 20 लाख डॉलर (14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए)
लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए)
नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए)
वर्ल्ड कप फाइनल आज /न्यूजीलैंड VS इंग्लैंड