अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती 2 वर्षीय बालक रामकृपाल केवट की १९ अगस्त सोमवार को हुई मृत्यु के मामले में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर बीडी सिंह एवं एसडीएम अनूपपुर अमन मिश्रा को मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए गए। जिस पर अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने २० जून मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर मामले की सूक्ष्मता से जांच कर संबंधितों के बयान दर्ज किए तथा दस्तावेजो के परीक्षण के साथ ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसके बाद जांच दल ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगा तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉक्टर परस्ते को हटाया गया
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एस. परस्ते को दायित्व से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के दायित्व निर्वहन हेतु डॉक्टर एस सी राय को आदेशित किया है।