8 सितंबर से जनअस्मिता यात्रा लेकर निकलेंगे लक्ष्मण तिवारी

10 दिवसीय यात्रा 24 विधानसभा में करेगी जागरुकता



रीवा।पूर्वे सैनिको की मागो  ,राजस्व प्रकरण ,बिजली सम्बंधित मांमले बेरोजगार युवा, किसान एवं अवारा पशुओं सहित अन्य बातों को लेकर जन अस्मिता यात्रा लेकर 8 सितम्बर को पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी निकलेंगे। 10 दिवसीय यात्रा में 1290 किलोमीटर में24 विंध्य की 24 विधानसभाओं में जाएगी। जहां 58 जनसभा आयोजित होगी। यह जानकारी  पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा विंध्य में पिछले पंद्रह सालों से सरकारों ने सिर्फ युबाओ किसानो  को छला है। यह यात्रा 8 जिलो से प्रारंभ होकर 17 सितम्बर को गुढ़ में यात्रा का समापन होगा। जन अस्मिता यात्रा के उद्देश्य के संबंध में उन्होंने बताया कि विध्य क्षेत्र में वन एवं खनिज सम्पदा होने आवारा जानवरों से परेशान हैं वहीं उसका बोनस नहीं मिल रहा है। वर्तमान में सविदकारों की   जो स्थित आज है जिसमे सही दर में काम न मिलना और उसका  भुगतान नहीं होने उनकी आर्थिक स्थित दिनोंदिन बिगड़ रही है। ऐसे में विकास की गति धीमी पड़ी है। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर यह जन अस्मिता यात्रा जागरुकता के लिए किया जा रहा है। इसके बाद विंध्य के लोगों को न्याय दिलाने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रामरुचि शुक्ला, नारायण डिगवानी, रमेश पांडेय, बीपी तिवारी, देवेन्द्र शुक्ला, रमाशंकर तिवारी, महिपाल सिंह, राज द्विवेदी, मानसिंह, रवि मिश्रा उपस्थित रहे ।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image