अब सरकारी बैंकों से मिलेंगे सस्ते लोन


नई दिल्ली। मिडिल क्लास  के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फिर बड़ी घोषणाएं कीं। उन्‍होंने कहा कि 8 सरकारी बैंकों ने रेपो रेट लिंक्‍ड लोन्‍स लांच  किए हैं। इसका मतलब है कि उपभोक्‍ताओं को अब पहले की तुलना में कम दर पर लोन मिलेगा। इसके अलावा, रेपो रेट में कटौती होने पर उन्‍हें इसका लाभ ब्‍याज दर में जल्‍द कटौती के तौर पर मिलेगा। उन्‍होंने कहा बैंकों ने हाल के दिनों में उपभोक्‍ताओं के हित में घोषणाएं की हैं। सीतारमण ने कहा कि देश को 5 लाख करोड़ की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने की दिशा में काम जारी है। इसके अलावा, 3 लाख फर्जी कंपनियां भी बंद की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि बैंकों में अच्छे प्रबंधन के लिए काम किए गए हैं। अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने को लेकर एक हफ्ते के भीतर ही वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरा प्रेस कांफ्रेंस शुक्रवार को किया।प्रेस कांफ्रेंस में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज की तारीख में 1.9 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट अर्थव्‍यवस्‍था में उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि बैंकों में इक्विटी प्रवाह बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही गुड गवर्नेंस भी होनी चाहिए।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image