मप्र/उमरिया। मुख्यालय से 6 किमी दूर कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर एचपी कंपनी के खाली गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। इस घटना में चालक महेश पिता रूपलाल मार्को निवासी निवास और क्लीनर धन्नू पिता किशन यादव निवासी मंडला गंभीर रूप से चोटिल बताए जा रहे हैं।जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 7 बजे हुए इस हादसे की मुख्य वजह ओवर टेक है, जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भोपाल के विकास जैन का है, जो जबलपुर डिपो से सिलिंडर लेकर अनूपपुर जा रहा था
अनूपपुर जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर घायल