बकाया बिल जमा करवाने बैंड-बाजे के साथ घर पहुंचेगी बिजली कंपनी


हरदा  बिजली बिभाग ने  बसूली के लिए एक नायाब तरीका अपनाया है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी अंतिम चेतावनी देने के इरादे से बड़े बकाएदारों के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंच रहे हैं
हरदा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने करोड़ों के बकाए बिजली बिल वसूली के लिए नए नए तरीके अपना रही है वही हरदा में बिजली बिभाग ने एक नायाब तरीका अपनाया है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी अंतिम चेतावनी देने के इरादे से बड़े बकाएदारों के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को हरदा में हर जगह ऐसा नजारा दिखा। बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार में निकले। उनके हाथ में एक बैनर भी था। जिस पर लिखा था कि अगर आपने अपना बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो आपका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं गाजे-बाजे के साथ वसूली दल आपके घर आ धमकेगा। ऐसे में बकाएदारों से ये अपील की जाती है कि वो जोन कार्यालय में जाकर अपना बकाया बिजली बिल भर दें।बता दें कि 500 से ज्यादा बकाएदारों के ऊपर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है। ऐसे में बिजली कंपनी ने वसूली के लिए ये नायाब तरीका अपनाया है। ताकि लोग शर्म के मारे ही सही अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें।


 


 


 


 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image