हरदा बिजली बिभाग ने बसूली के लिए एक नायाब तरीका अपनाया है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी अंतिम चेतावनी देने के इरादे से बड़े बकाएदारों के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंच रहे हैं
हरदा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने करोड़ों के बकाए बिजली बिल वसूली के लिए नए नए तरीके अपना रही है वही हरदा में बिजली बिभाग ने एक नायाब तरीका अपनाया है। अब बिजली कंपनी के कर्मचारी अंतिम चेतावनी देने के इरादे से बड़े बकाएदारों के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को हरदा में हर जगह ऐसा नजारा दिखा। बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार में निकले। उनके हाथ में एक बैनर भी था। जिस पर लिखा था कि अगर आपने अपना बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो आपका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं गाजे-बाजे के साथ वसूली दल आपके घर आ धमकेगा। ऐसे में बकाएदारों से ये अपील की जाती है कि वो जोन कार्यालय में जाकर अपना बकाया बिजली बिल भर दें।बता दें कि 500 से ज्यादा बकाएदारों के ऊपर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है। ऐसे में बिजली कंपनी ने वसूली के लिए ये नायाब तरीका अपनाया है। ताकि लोग शर्म के मारे ही सही अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें।