भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे ने नशे में क्लब की दीवार में मारी टक्कर


गांगुली ने ट्वीट किया, ''मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे... कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'



कोलकाता। भाजपा सांसद रूपा गांगुली के पुत्र ने बृहस्पतिवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। वह कथित रूप से नशेकीहालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया।
गांगुली ने ट्वीट किया, ''मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे... कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।'' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ''न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'



Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image