भोपाल/ मीटर वाचक संघ 20 अगस्त को अपनी मांगो को लेकर भोपाल में सम्मेलन बुलाई है, विगत 18 वर्षों से म.प्र.विधुत वितरण कंपनी में बिजली मीटर वाचक कार्य कर रहे है जिनके स्थाई करण को लेकर अब कमलनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह जी के द्वारा 20 अगस्त को भोपाल में मीटर वाचकों के कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं, आपको बता दे कि मीटर वाचक विधुत विभाग में विगत 18 वर्षो से सेवायें दे रहे है जिसमे मीटर रीडिंग, बिल वितरण ,राजस्व वसूली सहित अन्य सभी कार्यों में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे है| इसके पहले वासुदेव शर्मा जी के नेतृत्व में मीटर वाचक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 07 अगस्त को भोपाल में अलग अलग महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री जी से हुई |बैठक कर चर्चा के दौरान उर्जा मंत्री ने भरपूर अस्वस्थ किया है कि विधुत विभाग में सभी पुराने मीटर वाचक कार्य पर रखे जाएंगे एवं मीटर वाचकों का ठेका प्रथा समाप्त कर सभी मीटर वाचक को विभाग में स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाएगा|ज्ञात हो कि मीटर वाचक को ठेके पर रखने से विभाग की राजस्व वसूली पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है जिससे सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ भी पड़ते हुए देखा जा रहा है
भोपाल में होगा 20 अगस्त को मीटर वाचकों का महासम्मेलन