एक दिन पहले कार सहित महिदपुर के उफनते नाले में में बहे शिक्षकों के मिले शव


उज्‍जैन, महिदपुर। मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते 48 घंटों से लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। 15 अगस्त को महिदपुर के सेमदिया गांव में उफनते नाले के बीच कार निकालने की कोशिश में तीन लोग वाहन सहित बह गए। इसमें दो महिला शिक्षक और चालक था।‌ तीनों के शव अगले दिन शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। इसी तरह खाचरौद में भी उफनते नाले को पार करने के दौरान दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है।जानकारी के अनुसार महिदपुर तहसील के बरखेड़ा खुर्द शासकीय मीडिल स्कूल की शिक्षिका शैलजा पारखी तिलक नगर, इंदौर और नीता शैल्को उज्जैन विद्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौट रही थीं। वे कार से उज्जैन की ओर जा रही थीं। इस दौरान सेमदिया गांव के करीब उफान पर आए पिलियाखाल नाले को पार करने की कोशिश में तीनों कार सहित बह गए। शुक्रवार सुबह इनके शव मिले। इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रदर्शन किया। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी मिलते ही एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image