खजुराहो ब्रांड के मालिक को रासुका के तहत जेल


भोपाल  /  खजुराहो दूध में डिटर्जेंट की मिलावट मिलने के बाद कारोबारी ईश अरोरा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून  के तहत कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। राजधानी में रासुका का हफ्ते भर के भीतर यह तीसरा मामला है। इसके पहले दो मावा व्यापारियों पर पिछले हफ्ते रासुका लगाया गया था। भोपाल में अभी तक 10 व्यापरियों पर एफआईआर व 37 पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।भोपाल के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि गोविंदपुरा स्थित राजसंस डेयरी प्लांट से 25 जुलाई को खजुराहो नाम से पैक दूध, खुला दूध व पनीर के सैंपल लिए गए थे। राज्य खाद्य प्रयोगशाला से 26 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में खुले दूध में डिटर्जेंट की मिलावट पाई गई थी। पनीर का सैंपल भी अमानक मिला था। डिटर्जेंट मिलने पर अशोका गार्डन थाने में सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अशोका गार्डन पुलिस ने रासुका का प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समक्ष पेश किया था। मंगलवार को कलेक्टर ने रासुका के तहत कारोबारी को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। 


दूध में डिटर्जेंट मिलने के बाद खजुराहो ब्रांड के मालिक पर रासुका, की कारवाही के बाद जेल भेजा


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image