माफियाओं से पत्रकारों को बचाने के लिए सुरक्षा कानून आवश्यक -- शारदा


जावरा।फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों को माफियाओं के द्वारा डरा धमकाकर लोकतंत्र में पत्रकारिता का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है इस प्रयास को रोकने और पत्रकारों को संरक्षण देने के लिए पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट अनिवार्य  है और मैं प्राथमिकता के  आधार पर पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट के  लिए कार्य कर रहा हूं|  पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के लिए लगभग 60 हजार किलो मीटर की यात्रा    को  उक्त विचार एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए   कहा कि पत्रकार हर समय जन समस्या को लेकर अपनी लेखनी से उजागर करने का प्रयास करता है परंतु सरकार और समाज ने कभी उसकी चिंता नहीं की केंद्र और राज्य सरकार यदि पत्रकारों के लिए कुछ करना चाहती है तो वह मजीठिया वेज बोर्ड लागू करने का संकल्प लेंऔर जो समाचार पत्र मजीठिया वेज बोर्ड लागू नहीं करता केन्द्र सरकार और राज्य सरकार उन्हें विज्ञापन देना बंद कर दें । इसके साथ ही मेरी भावना है कि प्रदेश के जिला मुख्यालय में पत्रकारों के लिए दो-दो प्राइवेट वार्ड सांसद निधि से निर्मित हो।  इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर स्वतंत्र भारत में आज तक पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।पत्रकार सजगता के साथ समाज शासन-प्रशासन  को आईना दिखाता है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मेरे व्यक्तिगत संबंध है मैं अपनी ओर से भी पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट एवं जो भी आप बात रखेंगे उन तक पहुंच आऊंगा।   समारोह के विशिष्ट अतिथि युवाम के संस्थापक एवं रतलाम के पूर्व विधायक श्री पारस सकलेचा ने कहा कि आजकल सकारात्मक खबरों की बजाय सनसनीखेज खबरों का बोलबाला हो गया है आजकल पत्रकारिता क्षेत्र में में भी कुछ लोगों पर उंगलियां उठने लगी है जिस पर आपको भी चिंतन करना होगा। चुनाव आयोग ने भी पेड न्यूज़ शब्द इंगित कर मीडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है आज आवश्यकता है की खबर बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि उसकी केस वैल्यू कितनी है आज पत्रकारिता जोखिम भरा हो गया है आपने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तेजी से बढ़ रहा है किंतु प्रिंट मीडिया का महत्व आज भी कर नहीं हुआ है।   समारोह को प्राकृतिक चिकित्सक एवं समाजसेवी श्री अनोखी लाल कटारिया समाजसेवी श्री सुभाष जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल दसेड़ा समाजसेवी डॉ एच एस. राठौर एसडीएम एम ए ल आर्य नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्री राकेश सोनी ने दिया । इस संभागीय सम्मेलन में उज्जैन शाजापुर नीमच मंदसौर रतलाम जिले के  साथ ही रायसेन आदि जिले के बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे।  
इसी अवसर पर उज्जैन संभागीय इकाई का गठन किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पत्रकार गणों का सम्मान समारोह भी रखा गया था सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह जिला अध्यक्ष राकेश सोनी जिला महामंत्री संजय चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा कार्यक्रम संयोजक अभय सुराणा सहसंयोजक मोइन खान ब्लॉक महासचिव जितेंद्रदासबैरागी ने प्रदान किए ।इसके साथ ही उपस्थित सभी पत्रकारों को ब्लॉक ईकाई के द्वारा गिफ्ट प्रदान की गई। एवं करीमा मेहंदी के सौजन्य से चांदी के सिक्के भी प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कार्यक्रम संयोजक अभय सुराणा ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा ने किया ।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image