महिला चित्रकारों के मूक चित्र देंगे स्वच्छता का संदेश



अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने लोक चित्र स्वच्छता संवाद नाम से नया अभियान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत महिलाएं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शौचालय के उपयोग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगीं। एक माह तक लोक चित्र से स्वच्छता संवाद अभियान क्रियान्वित किया जाएगा इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल की महिलाओं को शामिल किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि अभियान अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता संबंधी दीवार पेंटिंग के चित्र आत्मक संदेश को आमजन तक पहुंचाया जाएगा पेंटिंग कार्य में स्थानीय लोक चित्रकला एवं लोक भाषा का उपयोग किया जाएगा। महिला स्व सहायता समूह में चित्रकला में रुचि रखने वाली महिलाओं से प्रत्येक ग्राम में चिन्हित स्थान पर स्वच्छता लोक चित्र बनाए जाएंगे साथ ही स्थानीय स्वच्छता ग्राहीयों, पंचायती राज संस्थाआ,ें विद्यालयों आदि संस्थानों की सक्रिय भागीदारी में स्वच्छता पेंटिंग के चित्र एवं उसके संदेश पर जन समुदाय के साथ संवाद भी किया जाएगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं को इस अभियान में शामिल करने जिला स्तर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है
महिला चित्रकारों को मिलेगा पुरूष्कार
चित्रकला का महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण स्व सहायता समूह की महिलाओं को पेंटिंग और संवाद कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह पेंटिंग और संवाद जैसे कार्य में दक्ष हो सके। उत्कृष्ट दीवार पेंटिंग करने वाली महिला चित्रकारों को जनपद, जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर से प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार वा जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 1 हजार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक चित्रकार को भी जिला स्तर पर सर्वोत्तम तीन प्रिंटिंग पर 5 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक दीवार पर 6 गुणा 4 की पेंटिंग बनानी होगी। लोक चित्र स्वच्छता अभियान में महिलाओं की सहभागिता की जाएगी।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image