मप्र पीसीसी अध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ठोका दावा


बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि उनके समर्थन में 31 विधायक हैं जिन्होंने राहुल गांधी और पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर कहा है कि बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए।


भोपाल /मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की कतार लंबी होती जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, अजय सिंह, गोविंद सिंह, केपी सिंह के अलावा अब आदिवासी विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भी दावा ठोंक दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में आदिवासी अध्यक्ष बनाए जाने की भी मांग हो रही है और इसी कड़ी में गृह मंत्री बाला बच्चन का नाम लिया जा रहा था लेकिन बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि उनके समर्थन में 31 विधायक हैं जिन्होंने राहुल गांधी और पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर कहा है कि बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। इनके मुताबिक बिसाहूलाल सिंह 10 साल विभिन्न विभागों के मंत्री रह चुके हैं और पांच बार विधायक चुनकर आ चुके हैं और इनके साथ कोई विवाद नहीं है जबकि प्रदेश अध्यक्ष बनने के दूसरे दावेदारों के नाम पर विवाद है। आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर के विधायक हैं उनका कहना है कि रीवा, सीधी, सतना, शहडोल के आदिवासी विधायकों और पूर्व विधायकों ने उनके नाम का प्रस्ताव भेजा है। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image