अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार में निवास करने वाली १७ वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने २० अगस्त को आरोपी राकेश पिता गोपाल सिंह परस्ते उम्र २० निवासी बैरीबांध को गिरफ्तार कर लिया है, जहां २१ अगस्त को उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया गया कि १७ अगस्त को नाबालिग की दादी ने थाने पहुंच अपनी नाती की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताई की अज्ञात द्वारा उसकी नातिन को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। जहां पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना के दौरान २० अगस्त को आरोपी राकेश सिंह परस्ते के कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब कर नाबालिग से पूछताछ की गई। जहां उसने बताया की बीते २ वर्षो से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां १७ अक्टूबर को राकेश सिंह परस्ते ने शादी का झांसा देते हुए उसे अपने साथ ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी राकेश ङ्क्षसह परस्ते के खिलाफ धारा ३६३, ३६६क, ३७६, ५, ६ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार