नाबालिगो एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्भया मोबाइल पहुंच रही स्कूल एवं कॉलेजो में


अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने जिले में नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के तहत २० अगस्त को कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में संचालित तुलसी महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर छात्राओं को बताया गया की स्कूल-कॉलेज, बस या किसी भी जगह मनचलों की फब्तियो से बचने के लिए आप निर्भाया को फोन लगा सकती हैं। जहां आपकी शिकायत पर निर्भया पुलिस तत्काल पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही करेगी। इसके साथ ही सभी विद्यालयों, महाविद्यालयो, हाट बाजारो, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन चौक में निर्भया मोबाइल वाहन के माध्यम से स्कूल - कॉलेज पहुंचकर छात्रो को अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु प्रेरित कर उनमें जागरूकता लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही किसी भी प्रकार की समस्याओं पर तत्काल सूचना पुलिस सहित महिला हेल्पलाइन १०९० की शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की महिला अपराधों पर लगाम कसने के मकसद से निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की मदद से महिलाओं एवं बालक एवं बालिकाओं की समस्या मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही महिला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही करेंगी।वहीं निर्भया मोबाइल वाहन में महिला सब इंस्पेक्टर विशाखा उर्वेदी, महिला आरक्षक प्रज्ञा गौतम, आरक्षक रामधनी तिवारी एवं विनोद पटेल दिनभर पेट्रोलिंग करेंगी। 


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image