नाबालिगो एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्भया मोबाइल पहुंच रही स्कूल एवं कॉलेजो में


अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने जिले में नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के तहत २० अगस्त को कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में संचालित तुलसी महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर छात्राओं को बताया गया की स्कूल-कॉलेज, बस या किसी भी जगह मनचलों की फब्तियो से बचने के लिए आप निर्भाया को फोन लगा सकती हैं। जहां आपकी शिकायत पर निर्भया पुलिस तत्काल पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही करेगी। इसके साथ ही सभी विद्यालयों, महाविद्यालयो, हाट बाजारो, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन चौक में निर्भया मोबाइल वाहन के माध्यम से स्कूल - कॉलेज पहुंचकर छात्रो को अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु प्रेरित कर उनमें जागरूकता लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही किसी भी प्रकार की समस्याओं पर तत्काल सूचना पुलिस सहित महिला हेल्पलाइन १०९० की शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की महिला अपराधों पर लगाम कसने के मकसद से निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की मदद से महिलाओं एवं बालक एवं बालिकाओं की समस्या मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही महिला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही करेंगी।वहीं निर्भया मोबाइल वाहन में महिला सब इंस्पेक्टर विशाखा उर्वेदी, महिला आरक्षक प्रज्ञा गौतम, आरक्षक रामधनी तिवारी एवं विनोद पटेल दिनभर पेट्रोलिंग करेंगी। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image