68 हजार 990 रूपए की हुई थी ठगी, सायबर सेल का रहा सराहनीय प्रयास
अनूपपुर, । जिले में सायबर व ऑनलाईन के माध्यम से की जा रही धोखाधडी करते हुए दो मामलो में ठगी की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन में दोनो प्रकरणों में 68 हजार 990 रूपए की हुई धोखाधडी में 58 हजार 990 रूपए फरियादियों को वापस कराया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार करनपठार थाना अंतर्गत ललन सिंह धुर्वे पिता डीलन सिंह निवासी सालरगोंड़ी ने 15 जुलाई को एसपी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी बैंक का अधिकारी बन एटीएम कार्ड नंबर, सीव्हीव्ही नंबर एवं ओटीपी पूछ 45 हजार रूपए खाते से आहरण कर लिया है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसमें सायबर सेल की टीम द्वारा फरियादी से आवश्यक जानकारी लेकर आहरण की गई राशि के संबंध में जांच कर धोखाधड़ी में गई राशि में से 35 हजार रूपए वापस कराया गया है। वही दूसरे प्रकरण में फरियादी राजेश कुमार मिश्रा निवासी बिजुरी ने 5 अगस्त को कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि 4 अगस्त को नौकरी की तलाश हेतु बेवसाईड सर्ज कर रहा था। जहां किसी अज्ञात द्वारा मुझे फोन कर नौकरी डॉट कॉम से बोलना बताकर बेवसाईड में जाकर 20 रूपए का पेमेंट करने की बात कही, जिस पर मैने अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 रूपए का पेमेंट किया जिसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से 23 हजार 990 रूपए अचानक कट गया, जिसका मैसेज मेरे मोबाईल में आया। वहीं शिकायत पर सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुल धोखाधड़ी से निकासी की गई राशि की जांचकर पूरी राशि फरियादी के खातेे में जमा करा दी गई है। जिसमें दोनो प्रकरणों में 68 हजार 990 रूपए में से 58 हजार 990 रूपए वापस कराया गया है। उक्त राशि वापस कराने में साईबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार एवं आरक्षक पंकज मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।