रिश्वत लेते विडिओ वाइरल होने से ,रेत के खेल में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद एसडीओपी पाटन एसएन पाठक को पद से हटाकर पुलिस कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर सीएसपी बरगी रवि चौहान को पाटन एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेलखेड़ा थाना प्रभारी आसिफ इकबाल को भेड़ाघाट, थाना प्रभारी भेड़ाघाट शशि विश्वकर्मा को थाना यातायात मालवीय चौक, थाना प्रभारी यातायात सक्तूराम मरावी को बेलखेड़ा थाने की कमान सौंपी गई है।
पाटन एसडीओपी पाठक लाइन अटैच, बरगी सीएसपी को प्रभार दिया