पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हाल जानने पहुंचे कमलनाथ बोले नाजुक लेकिन कल की तुलना में आज अच्छा

सोशल मीडिया में लोगों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जी की मृत्यु की भ्रामक खबरे भी फैला कर श्रद्धाजंलि, भी दे दी गई



भोपाल/मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हाल जानने के लिए सीएम कमलनाथ गुरुवार को अस्पताल पहुंचे. उनके साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी थे. सीएम ने अस्पताल में बाबूलाल गौर से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम कमलनाथ ने बाबूलाल गौर से मुलाकात के बाद कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति क्रिटिकल है, लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि गौर साहब जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. सीएम ने साथ में यह भी कहा कि बाबूलाल गौर का स्वास्थ्य बीते कल से आज बेहतर है. बता दें कि खराब स्वास्थ्य के चलते बाबूलाल गौर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.मीडिया से बात करते हुए भावुक हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनका बाबूलाल गौर से काफी निकट का संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह केंद्र में मंत्री थे तब बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने बाबूलाल गौर के साथ विदेश के भी दौरे किए हैं.


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image