पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी कम करने पुलिस विभाग ने किया जनसंवाद कार्यक्रम

 



कोतमा।  पुलिस एवं जनता के बीच दूरी को कम करने एवं पुलिस पर जनता विश्वास सहित जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संबंधी विषयों को लेकर रामनगर थाना द्वारा ग्राम पंचायत सेमरा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा, विशिष्ट अतिथि एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद, थाना प्रभारी बिजुरी राधिका प्रसाद द्विवेदी, थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति, सरपंच मुन्नालाल अगरिया उपस्थित रहे। जहां पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों ने लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनके निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा ने कहा कि आमजन की समस्याओं को समझना एवं दूर करना हमारी प्रमुखता है, जिले में धारा 363 के मामले ऐसे है जिस पर पुलिस के साथ-साथ अभिभावकों को भी चिंता करनी चाहिए जिससे इस पर रोक लगाया जा सके। इसके साथ ही गांव के साथ-साथ आसपास के लोग नशा से दूर रहने की सलाह दी। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद ने ग्रामीणों को बताया कि जिले की पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले की लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु एवं लोगों से पुलिस प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकें इस हेतु एक नया नवाचार स्थापित किया है जिसको दो भागों में बाटा गया है, जहां प्रथम भाग में सूचना डेस्क के रूप में कार्य करेगा,। उन्होने कहा कि लोग पुलिस के प्रति अपना विश्वास रखें फरियादी की शिकायत के पर क्या कार्यवाही हुई या नहीं हुई की जानकारी डेस्क के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिससे पुलिस की छवि में सुधार हो सकेगा। दूसरे नवाचार के रूप में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा जहां पुलिस के अधिकारी तथा स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी गांव, कस्बा, नगर एवं वार्डो में पहुंचकर लोगों के मध्य जनसंवाद करेगे, जिससे गांव से संबंधित समस्त अपराधिक प्रवृत्तियों की जानकारी प्राप्त होगी। ग्राम रक्षा समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों को अपराध से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जनता एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना तथा लोगों को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सायबर अपराधो की जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारी बिजुरी राधिका प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि इस अवसर पर गुड टच एवं बैड टच तथा ड्रग्स से होने होने वाले दुष्परिणामों के ऊपर बनी फिल्म ग्रामीणों को दिखाई गई, इस अवसर पर उपनिरीक्षक एमपी प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, रंगनाथ मिश्रा,, रामनगर पुलिस के स्टॉफ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनगर के ब्लॉक अध्यक्ष पूलु दुबे, मंडल अध्यक्ष राजनगर सुरेश गौतम पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , केदार गौतम, चंद्रभान मिश्रा, मुरली गौतम, आनंद राम सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image