संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में बीजेपी की बैठक सम्पन्न

इस बैठक के माध्यम से नटभाई ने उपस्थित सभी लोगो से अमित शाह जी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की अपील की



संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 1 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का एस एस आर कॉलेज पर आगमन होने जा रहा है जिसके उपलक्ष पर पर पूर्व सांसद श्री नटुभाई पटेल की अध्यक्षता में २८/०८/२०१९ को दपाडा, ख़ानेवेल, दुधनी, एवं मांदोनी सिंदोनी मंडलो की कार्यकर्ताओं की एक आम बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के माध्यम से नटभाई ने उपस्थित सभी लोगो से अमित शाह जी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की अपील की है। नटुभाई पटेल ने अपने अभिभाषण में कहा कि भारत के गृह मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाकर एक इतिहास रचा है। आज़ादी के 70 साल बाद कितनी सरकारे आई और गई परंतु ये मजबूत निर्णय भाजपा के शासन काल में हुआ है जिसके लिए हम सभी गृह मंत्री का आभार वंदन करते है। विनीत मुंद्रा जी ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे प्रदेश में अमित शाह जी का आगमन होने जा रहा है। आज़ादी के बाद मोदी शासन में हमे आक्रामक और मजबूत निर्णय लेने वाले गृह मंत्री मिले है । यस यस आर कॉलेज पर महत्वकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image