शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाने के बोकरामार गांव के पास कछेड नाले के रपटे में केरोसिन से भरा एक टैंकर बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गया है। टैंकर के साथ चालक भी बह गया, जिसका अब तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार टैंकर चालक राजू पटेल कल शाम शराब के नशे पर था ,कन्डेक्टर राम सिंह के रोकने पर भी नहीं माना और रपटे में उतार दिया। कन्डेक्टर राम सिंह ने कूद कर जान बचा ली ,किन्तु ड्राइवर राजू पटेल लापता है। सुबह शहडोल से पहुँचे गोताखोर चालक की तलाश कर रहे हैं,
शहडोल के जयसिंहनगर में केरोसीन से भरा टैंकर बहा, चालक लापता