सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया


नई दिल्ली: सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बन गई हैं. कांग्रेस कार्यकारिणी की शनिवार की शाम दोबारा हुई बैठक में पार्टी ने सोनिया गांधी को अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया. इससे पहले सोनिया ने 1998 से लेकर 2017 तक कांग्रेस की कमान संभाली थी, जिसके बाद राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. राहुल 20 माह तक पार्टी के अध्यक्ष रहे लेकिन उन्हें कोई बड़ी राजनीतिक कामयाबी नहीं मिली. वह पार्टी को उस मुकाम तक नहीं पहुंचा सके जहां उनसे पहले गांधी-नेहरू परिवार के कई लोग न सिर्फ पहुंचे, बल्कि लंबे समय तक बने रहे. राहुल ने दिसंबर, 2017 में गुजरात चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी. उन्होंने गुजरात चुनाव में काफी मेहनत की लेकिन पार्टी को जीत नहीं दिला सके. हालांकि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को थोड़ा फायदा जरूर मिला लेकिन सत्ता से दूर रह गई. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर करीब 20 महीने के कार्यकाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी जीत के तौर पर उन्हें तीन बड़ी सफलताएं मिलीं. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर यही तीन सफलताएं राहुल के खाते में दर्ज हैं लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की करारी हार उनकी नाकामी की बड़ी इबारत लिख गया. इस हार के साथ ही पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image