सोसल मिडिया में दो मिनट के विडियो ने बना दिया रानू को स्टार

वीडियो वायरल होने पर मिली पहचान, अब आ रहे हैं कई ऑफर ,स्टेशन व ट्रेनों में गाती थीं गाना



कोलकाता, बंगाल में नदिया जिले के राणाघाट की रहने वाली रानू मंडल आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू का एक वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुआ वह रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उनको गाने के अनेक ऑफर आए। इसी बीच संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उनको फिल्म में गाने का मौका दिया और उनके साथ एक गाना रिकॉर्ड किया। यह रानू के लिए किसी सपने की तरह है। यकायक मिली कामयाबी के बाद जब रानू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी दुखों से भरी हुई है। पति के देहांत के बाद उन्हें मुंबई छोड़नी पड़ी। बेटी दस साल से बात नहीं कर रही थी। स्टेशन पर गाना गा कर वह अपना पेट पाल रही थीं।रानू बताती हैं कि यह उनकी प्रसिद्धि का पहला मौका नहीं है। इससे पहले जब वह 20 साल की थीं, तब एक क्लब के लिए गाना गाती थीं। तब लोग उन्हें रानू बॉबी बुलाते थे। उन्होंने बताया कि वह इससे अच्छे पैसे कमा रही थीं, लेकिन उनके घर वालों को न तो उनका गाना पसंद आया था और न उनका काम। इसलिए उन्होंने यह सब बंद कर दिया। इसके बाद रानू की जिंदगी काफी तकलीफ से गुजरी। उनकी शादी मुंबई में बाबुल मंडल से हुई थी। पति के देहांत के बाद वह अपने घर राणाघाट लौट आईं। यहां रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गाना गाकर अपना पेट पालती थीं। यही वजह है कि दस साल से बेटी बात नहीं कर रही थी। हालांकि, अब प्रसिद्धि मिलने पर बेटी ने बात की है। वह कहती हैं कि यही उनके लिए सबसे बड़ी कामयाबी है।  स्टेशन पर रानू का गाया एक गाना कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाती हुई रानू नजर आई थीं। रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर लोगों से पैसे मांगने वाली रानू का विडियो राणाघाट स्टेशन पर अतींद्र चक्रवर्ती ने शूट किया था, जो 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उनकी गायकी की देशभर में काफी तारीफ हुई थी। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने जब रानू का यह वीडियो देखा तो वह भी उनके कायल हो गए। उन्होंने रानू से अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का एक गाना रिकॉर्ड करवाया है।दो मिनट के विडियो ने बदल दी रानू की जिंदगी, प्लैटफॉर्म पर गाती थीं, अब आ रहे फिल्मों के ऑफर


Comments
Popular posts
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम बने भाजपा जिला अध्यक्ष
Image