ट्रेन की चपेट में आने से २१ वर्षीय युवक की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत १९ अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे बकान नदी के पास रेलवे ट्रेक मे ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई, जहां मामला कोतवाली थाना क्षेत्र होने पर जीआरपी पुलिस ने कोतवाली मे सूचना दर्ज कराई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण करते हुए जहां मृतक के कपड़ो की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को युवक का आधार कार्ड मिला जिससे पुलिस ने युवक की शिनाख्त आसिफ हुसैन पिता सादिक हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 अंबिकापुर के रूप में हुई, वहीं मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर सूचना उनके परिजनो को देते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है। वहीं पूरे मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की मृतक आसिफ हुसैन पेण्ड्रा कॉलेज में पढ़ता था, संभवत: बकान पुल रेलवे ट्रैक के पास बैठा रहा होगा जहां किसी ट्रेन के इंजन के सामने आ गया, जिससे युवक घसीटते हुए रेलवे ट्रेक बकान नदी के पुल के बीच जा पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। वहीं युवक अनूपपुर किस कारणो से आया यह अब तक पता नही चल सका है। 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image