अनूपपुर।वेंकटनगर जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत वेंकटनगर में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है दुबे ट्रेडर्स के मालिक लाल मणि दुबे ने बताया कि तकरीबन 6:24बजे दोअजनबी व्यक्ति आते है और 2 हजार की नोट देते है और अपने हाथों से ही समान निकालते है और जैसे ही पैसा काटने लगते हैं तभी काउंटर पर रखे ढेड़ लाख रुपये में से पचास हजार रुपये ले कर चले जाते है, तत्काल इस घटना की सूचना वेंकटनगर चौकी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी को दी तभी पुलिस ने नाका बंदी कर जांच में जुटी हुई है वही घटना सथल में पुलिस के S.D.O.P. अनूपपुर उमेश गर्ग थाना प्रभारी जैतहरी हरि शंकर शुक्ल चौकी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी , सुरेश कोरी मामले की जांच में जुटे है घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची है ।दोनों अज्ञात व्यक्ति पर पुलिस ने 379 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच में जुटी हुई है
वेंकटनगर, दुबे ट्रेडर्स के काउंटर से पार हुए 50000 रुपये