अनूपपुर, राज्य शासन के निर्देशानुसार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अनुसूचित जनजाति हेतु वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने 7 अगस्त को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति डीएलसीसी बैठक का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयारी की जाएगी। सभी आदिवासी विकास खंडो में 8 अगस्त को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी बीएलबीसी की बैठक का आयोजन किया जायेगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार बैठक में वित्तीय साक्षरता, जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट की सुविधा, नया जनधन खाता खोलना, आधार सीडिंग एवं प्रमाणीकरण तथा रूपे कार्ड आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैंकवार एवं ब्लॉकवार वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन कार्यक्रम की रूपरेखा डीएलसीसी एवं बीएलबीसी की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन हेतु कार्यक्रम की योजना हेतु प्रत्येक ब्लॉक में लगभग 30 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया जाने के निर्देश दिए है। यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 15 सितम्बर कुल 30 दिवस तक ग्राम पंचायतवार संचालित किए जाएगे। पंचायत समन्वयक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं उस क्षेत्र के 3 सदस्यीय टीम बैंक मित्र, बी.सी. का गठन किया जाएगा। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक भी संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में शमिल होंगें। प्रति ब्लॉक लगभग 30 वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम तिथिवार एवं टीमवार तैयार किया जाएगा। तीन सदस्यीय टीमों का प्रशिक्षण उस जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेे कराया जाएगे। प्रशिक्षण प्राप्त टीमों द्वारा ग्रामवासियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान किया जाएगा। जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट की सुविधा जिन अनुसूचित जाति हितग्रहियों के पूर्व से प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते है और जो 6 माह से सक्रिय है, वैसे हितग्रहियों के सहमति से उनको अधिकतम रूपए १० हजार तक ओवर ड्राफ्ट की सुविधा का लाभ लेने हेतु आवश्यक फार्म भरवाया जाएगा। आधार सीडिंग एवं रूपे कार्ड जारी करना, अभियान का प्रचार प्रसार किया जाएगा, वित्तीय व्यवस्था एवं अधिकारियों को दायित्व जिला स्तर पर इस अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत रहेंगे।
विश्व आदिवासी दिवस पर साक्षरता के लिए चलेगा अभियान