29 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार

विदिशा। विदिशा कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की शाम ओडिशा के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 29 किलो गांजा और कार जब्त की है।सीएसपी  मुखबिर की सूचना पर शनिवार की शाम करीब सात बजे उदयगिरि तिराहे पर लाल रंग की इंडिगो कार रोककर जांच की। उसमें अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर रखा 29 किलो गांजा जब्त किया।कार में सवार आरोपित रमाकांत यादव पुत्र रामप्रवेश यादव और सूरज कुमार सिंह राजपूत पुत्र रामबलीसिंह राजपूत निवासी  राउरकेला जिला सुंदरगढ़ ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे ओडिशा से कार से ही यह गांजा लेकर इधर आए थे। यहां किसे गांजा देना था, यह जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार आरोपितों ने कार के दरवाजों के अंदर गांजे के पैकेट छिपाकर रखे थे। अब उनके स्थानीय संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image