आंध्र प्रदेश में 61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में डूबी, 11 की मौत

आंध्र प्रदेश के देवीपटनम में 61 लोगों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई। अब तक 11 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।


आंध्र प्रदेश के देवीपटनम में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया । सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। नाव पर 61 लोग सवार थे। इसमें से 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।वहीं 30 लोगों के लापता होने की खबर है जिनकी  तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। गोदावरी नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है,वही मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास के साथ ही जिले में मौजूद मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने ईस्ट गोदावरी जिले के जिलाधिकारी और अधिकारियों से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए,मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्य में ओनजीसी और नौसेना के हेलिकॉप्टरों का भी उपयोग करने को कहा है। उन्होंने क्षेत्र में नौका संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और सभी नाव संचालकों के लाइसेन्स चेक करने के आदेश दिए हैं।


 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image