अवैध हथियारों सहित दो गिरफ्तार रातीबड़ पुलिस की कार्यवाही


भोपाल।पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली व्दारा अपराधो पर नियंत्रण एवं फरार व ईनामी अपराधियो की धरपकड, अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन एक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक टीटीनगर संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में विगत दिनो अपराधियो के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के परिणाम स्वरूप थाना रातीबड़ मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिये हुये ईसाई कब्रिस्तान के पास सब्जी मण्डी रोड मोड पर खडे हैं, की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उनि.जे0पी0त्रिपाठी, उनि0 संजीव धाकड, राम लक्ष्मण, आर0 आलोक तिवारी,  शिव चौहान,  राजेश पाल ,  रोहित पंथी द्वारा घेराबंदी कर ईसाई कब्रिस्तान के पास सब्जी मण्डी रोड मोड पर बताये गये हुलिया अनुसार वहां पर दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे  घेराबंदी कर पकडा गया। जिनमें.मो0आसिफ पिता मो0 अयूब उम्र.30 साल  सादाब खान उर्फ डाक्टर पिता मो0 सुवान खान उम्र.19 साल के पास अलग अलग प्लास्टिक की बोरी में 13 धारदार लोहे की तलवार  एवं  22 धारदार लोहे के छुरे  लिए मिले जिसको  रखने के संबंध में वैध लायसेंस मांगा गया लायसेंस न होने कारण धारा 25,26 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर  हथियार जप्त किया ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image