रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रविवार को ड्यूटी मजिस्टे्रट की अदालत में पेश कर दिया। जहां से उसे सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
देहरादून। दून कंसलटेंसी एजेंसी के संचालक अमित कुमार शर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय इंदिरानगर के रिकवरी सेल के मैनेजर जुनैद खान पर पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। अमित को मैनेजर ने शनिवार शाम रकम लेकर एस्ले हाल चौक पर बुलाया था। यहां जैसे ही अमित ने रकम जुनैद के हाथ दी, सादे वेश में मौजूद सीबीआइ की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया था कि अमित की फर्म विभिन्न बैंकों के लिए रिकवरी का काम करती है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल है। कुछ दिन पहले रिकवरी के बदले बैंक ने 19 और 20 सितंबर को आठ लाख रुपये का पेमेंट किया। इसमें से मैनेजर ने अमित से आधी रकम बतौर रिश्वत देने को कहा था।रकम न देने पर आगे से वसूली का काम न देने की धमकी दी थी। बाद में सौदा पचास हजार रुपये तय हुआ था। जहा पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रविवार को ड्यूटी मजिस्टे्रट की अदालत में पेश कर दिया। जहां से उसे सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
---
--------------------------------------
-
-
--------------------------------------------------------------------------------------------