बिजली का तार चोरी कर ले जा रहे चार लोगों को लगा करंट , मौत

टीकमगढ।  मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का है जहां चार व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बनारसी गांव में चार आरोपी बिजली का तार चोरी कर रहे थे. आरोपी बिजली का तार काट ही रहे थे कि इसी दौरान अचानक बिजली आने से सभी करंट की चपेट में आ गए. इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.काफी समय से हो रही है. बिजली का तार चोरी करने के लिए खम्भों और चालू लाइन को बन्द कर रात में चोरी को अंजाम देते थे. बिजली के तार चोर माफिया काफी समय से सक्रिय थे, लेकिन रविवार रात में इन चोरों को बिजली के तारों की चोरी करना काफी महंगा पड़ारविवार रात जब लाइन से बिजली के तारों की चोरी कर रहे थे उसी दौरान तारों में करंट फैल गया. इससे 4 चोरों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सुबह जब लोगों ने देखा तो एक साथ चार लोग बिजली के तारों के साथ लिपटे मृत पड़े हुए थे. उनके हाथों में तार और तार काटने के औजार थे. मरने वाले चोरों में गोकुल कुशवाहा, राजु कुशवाहा, प्रीतम यादव, और विनोद यह सभी तार चोरी कर रहे थे.


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image