धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार


बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी को मंगलवार को बिलासपुर जिले में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।पुलिस में शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई। दरअसल, 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने एक मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एक दिन पहले बिलासपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने सोमवार को अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।पैकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित जोगी ने कथित तौर पर 2013 के चुनावों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी दी। समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है, जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टैक्सास, अमेरिका में हुआ 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image