गणेश विसर्जन के दौरान छोटे तालाब में बड़ा हादसा, 19 लोग डूबे, 11 शव बरामद


भोपाल ।गणेश विसर्जन के दौरान  छोटे तालाब खटलापुरा मे एक बडा हादसा हो गया । गणेश विसर्जन करने पहुंचे लोग दो नावों मे सवार होकर तालाब के बीचों बीच पहुंचे थे इस दौरान एक नाव के पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोगों में से 11 लोग पानी मे डूब गये । कुछ को बचा लिया गया हे। हादसे की खबर सुनकर शहरभर में शोक की लहर दौड़ गई ।जानकारी के अनुसार सभी युवक पिपलानी छेत्र के बताए जा रहे हैं, जब  हादसा हुआ उस वक्त नाव मे  19 लोग सवार थे। गोताखोरो की मदद से बाकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है । मृतकों मे सभी युवा बताए जा रहे है।नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गये थे जिसके कारण वह पलट गयी.घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात कर दी गयी है. अब तक 11 शव निकालने का काम किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नाव काफी छोटी थी जिसमें लोग भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति सवार करके विसर्जन के लिए जा रहे थे. विसर्जन के दौरान मूर्ति पानी में उतारते वक्त नाव एक तरफ झुक गयी जिसके कारण हादसा हुआ.सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की तरफ़ से 11 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि इस घटना में जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी 


 


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image