गणेश विसर्जन के दौरान छोटे तालाब में बड़ा हादसा, 19 लोग डूबे, 11 शव बरामद


भोपाल ।गणेश विसर्जन के दौरान  छोटे तालाब खटलापुरा मे एक बडा हादसा हो गया । गणेश विसर्जन करने पहुंचे लोग दो नावों मे सवार होकर तालाब के बीचों बीच पहुंचे थे इस दौरान एक नाव के पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोगों में से 11 लोग पानी मे डूब गये । कुछ को बचा लिया गया हे। हादसे की खबर सुनकर शहरभर में शोक की लहर दौड़ गई ।जानकारी के अनुसार सभी युवक पिपलानी छेत्र के बताए जा रहे हैं, जब  हादसा हुआ उस वक्त नाव मे  19 लोग सवार थे। गोताखोरो की मदद से बाकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है । मृतकों मे सभी युवा बताए जा रहे है।नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गये थे जिसके कारण वह पलट गयी.घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात कर दी गयी है. अब तक 11 शव निकालने का काम किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नाव काफी छोटी थी जिसमें लोग भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति सवार करके विसर्जन के लिए जा रहे थे. विसर्जन के दौरान मूर्ति पानी में उतारते वक्त नाव एक तरफ झुक गयी जिसके कारण हादसा हुआ.सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की तरफ़ से 11 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि इस घटना में जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी 


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image