'हाउदी मोदी' समारोह में आतंकवाद को PM का ‘निर्णायक’ जवाब

हाउदी मोदी कार्यक्रम में भारत-अमेरिका का दिखा ऐसा संबंध, ट्रंप ने कहा भरोसेमंद दोस्त मोदी को धन्यवाद, मोदी बोले अबकी बार ट्रंप सरकार



एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा मंच में पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई. इस ऐतिहासिक मंच से नरेंद्र मोदी ने दुनिया को याद दिलाया कि आखिर विश्व में आतंकवाद की जड़ कहां है और हर बड़े आतंकी की जड़ पाकिस्तान से ही जुड़ी है और कहा कि भारत ने हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के विकास में बाधा पहुंचाने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान संभवत: सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे फैसलों से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? उन्हें पूरी दुनिया जानती है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. अवैध प्रवासी एक खतरा हैं.ट्रंप ने कहा कि हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के गर्व से साथ खड़े हैं. अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर हम मिलकर काम कर रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ा रहे हैं.


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image