जादू-टोना के शक में वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या

आरोपित के बच्चे अक्सर बीमार रहते थे और आरोपित को शक था कि बुजुर्ग दंपती उसके बच्चों पर जादू-टोना करते हैं


 




अनूपपुर। अनूपपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दुधमनिया में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। वह मृतकों का रिश्ते में भांजा लगता है।बताया गया है कि आरोपित के बच्चे अक्सर बीमार रहते थे और उसे शक था कि बुजुर्ग दंपती उसके बच्चों पर जादू-टोना करते हैं। आरोपित ने महिला की हत्या के बाद सिर को घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में जमीन में एक गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। डॉग स्क्वॉड टीम ने इसे बरामद किया।पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के बैसहनी बाई (60) पति भगवान दीन शौच के लिए गई हुई थीं, तभी रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई। एक घर के समीप बैसहनी का शव लोगों ने देखा। महिला का सिर धड़ से गायब था। सूचना मिलने पर पति भगवानदीन घटनास्थल पर पहुंचे और भांजे पप्पू सिंह की मदद से पत्नी का शव लेकर घर आए।इसके बाद जब वह बस्ती के एक दूसरे घर जा रहे थे तभी उनकी भी कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों हत्या की वारदात सुबह 7 बजे के पहले हुईं। भगवान दीन की हत्या करने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने आरोपित को देख लिया था, आरोपित पड़ोस में रहने वाला सक्कू पिता मोहन सिंह था। घटना की जानकारी सरपंच पति पवन सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी। वारदात के बाद कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय, पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा, एसएफएल विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड की टीम ग्राम दूधमनिया पहुंची और दोनों वारदात स्थलों का मुआयना लिया। ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतकों की कोई भी संतान नहीं थी, उन्होंने अपने सगे भांजे पप्पू सिंह को गोद लिया था। बताया गया कि बुजुर्ग दंपती के पड़ोस में रहनेवाले आरोपित सक्कू सिंह के बच्चे अक्सर बीमार रहते थे, वह झाड़-फूंक भी कराता रहता था। सक्कू को यह शक था कि बैसहनी और भगवानदीन उसके बच्चों पर जादू-टोना करते हैं, जिससे बच्चे बीमार रहते हैं। आरोपित ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात की। आरोपित सक्कू महिला को मारने के बाद अपने घर गया जब उसने देखा कि भगवानदीन वहां आ रहा है तो उसने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से मारना शुरू कर दिया जिससे भगवानदीन वहीं ढेर हो गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी शंकु सिंह को शाम लहभग ६ बजे लखनपुर के जंगल के पास कोतवाली पुलिस टीम ने संदेह के आधार  पुलिस अभीरक्छा  में लेकर पूछताछ की जा रही है जहा पूछताछ के बाद ही कुछ कहा  जायेगा 


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image