कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने किया गिरफ्तार, मामला मनी लॉन्ड्रिंग का 


प्रवर्तन निदेशालय  ने मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार दिन की पूछताछ के बाद डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  पिछले कई दिनों से ईडी  की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी.। पहले की गई पूछताछ के दौरान कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धनशोधन निवारण कानून के तहत अपना बयान दर्ज कराया। पिछले साल ईडी ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, कथित तौर पर कर चोरी और हवाला लेनदेन के मामले के आधार पर मामले दर्ज हुए थे।आयकर विभाग ने 2017 में उनके ठिकानों से करीब 11 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस मामले में ईडी की पूछताछ से बचने को डीके शिवकुमार ने कर्नाटक हाईकोर्ट  में एक याचिका दाखिल की थी, जिसे पिछले गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.डीके शिवकुमार को पहली बार 17 जनवरी 2019 को समन किया गया था. लेकिन वे आए नहीं. जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी 2019 को फिर तलब किया गया लेकिन वे फिर भी नहीं आये. अगस्त में आखिरी बार उनके खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया गया था जिसपर डीके शिवकुमार अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर पूछताछ के लिए जाना पड़ा था.


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image