कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने किया गिरफ्तार, मामला मनी लॉन्ड्रिंग का 


प्रवर्तन निदेशालय  ने मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार दिन की पूछताछ के बाद डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  पिछले कई दिनों से ईडी  की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी.। पहले की गई पूछताछ के दौरान कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धनशोधन निवारण कानून के तहत अपना बयान दर्ज कराया। पिछले साल ईडी ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, कथित तौर पर कर चोरी और हवाला लेनदेन के मामले के आधार पर मामले दर्ज हुए थे।आयकर विभाग ने 2017 में उनके ठिकानों से करीब 11 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस मामले में ईडी की पूछताछ से बचने को डीके शिवकुमार ने कर्नाटक हाईकोर्ट  में एक याचिका दाखिल की थी, जिसे पिछले गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.डीके शिवकुमार को पहली बार 17 जनवरी 2019 को समन किया गया था. लेकिन वे आए नहीं. जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी 2019 को फिर तलब किया गया लेकिन वे फिर भी नहीं आये. अगस्त में आखिरी बार उनके खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया गया था जिसपर डीके शिवकुमार अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर पूछताछ के लिए जाना पड़ा था.


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image