कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने किया गिरफ्तार, मामला मनी लॉन्ड्रिंग का 


प्रवर्तन निदेशालय  ने मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार दिन की पूछताछ के बाद डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  पिछले कई दिनों से ईडी  की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी.। पहले की गई पूछताछ के दौरान कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धनशोधन निवारण कानून के तहत अपना बयान दर्ज कराया। पिछले साल ईडी ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, कथित तौर पर कर चोरी और हवाला लेनदेन के मामले के आधार पर मामले दर्ज हुए थे।आयकर विभाग ने 2017 में उनके ठिकानों से करीब 11 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस मामले में ईडी की पूछताछ से बचने को डीके शिवकुमार ने कर्नाटक हाईकोर्ट  में एक याचिका दाखिल की थी, जिसे पिछले गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.डीके शिवकुमार को पहली बार 17 जनवरी 2019 को समन किया गया था. लेकिन वे आए नहीं. जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी 2019 को फिर तलब किया गया लेकिन वे फिर भी नहीं आये. अगस्त में आखिरी बार उनके खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया गया था जिसपर डीके शिवकुमार अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर पूछताछ के लिए जाना पड़ा था.


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image