कमलनाथ ने किया भोपाल की 'भोज मेट्रो' परियोजना का शिलान्यास


भोपाल /मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राजधानी भोपाल में विकसित होने जा रही मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करते हुए घोषणा की राजधानी भोपाल की मेट्रो का नाम राजा भोज के नाम पर 'भोज मेट्रो' होगा भोपाल मेट्रो को अब भोज मेट्रो के नाम से जाना जाएगा। यह मेट्रो परियोजना शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण अभी चालू है।बता दें कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो के निर्माण का कार्य चल रहा है। माना जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण साल 2022 के अंत या 2023 के प्रारंभ तक पूरा हो जाएगा।भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में दो कॉरिडोर बनेंगे। इसकी कुल लागत 6941.40 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट में आने वाली कठिनाइयों को जल्द दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की आधा-आधा हिस्से वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाएगा। कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल के रूप में कार्य करेगी।
प्रोजेक्ट में पहला काॅरिडोर करोंद से एम्स- करोंद, डीआईजी चौराहा, भोपाल टाॅकीज, नादरा बस स्टैंड, भोपाल रेलवे स्टेशन, भारत टाॅकीज, पुल बोगदा, सुभाष नगर अंडरब्रिज, डीबी माॅल, बोर्ड ऑफिस, हबीबगंज, अलकापुरी बस स्टैंड, एम्स, जबकि दूसरा काॅरिडोर- भदभदा से रत्नागिरी तिराहा - भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, पुरानी विधानसभा, लिली टाॅकीज, जिंसी, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, अप्सरा टाॅकीज, गोविंदपुरा, जेके रोड, रत्नागिरी तिराहा तक होगा


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image