ख़ूबसूरती के जाल में फसे नेता और अफसर: मामला हनीट्रैप का  

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हनी ट्रैप का एक बड़ा गैंग सामने आया है ज‍िसने सूबे में हड़कंप मचा द‍िया है. इसमें 5 लड़कियां और 1 लड़का ग‍िरफ्तार हुआ है. यह गैंग पहले भी कई वारदात कर चुका था और अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर कई मंत्री और बड़े अफसरों की सेक्स क्ल‍िप बना चुका था. इंदौर के एक नगर न‍िगम अफसर पर जब इन्होंने 3 करोड़ रुपये के ल‍िए श‍िकंजा कसा तो इस गैंग का ही श‍िकार हो गया. पुल‍िस ग‍िरफ्त में आने के बाद जो खुलासे हो रहे हैं, उसने कई रसूखदारों की नींद उड़ा दी है



भोपाल।  इंदौर और भोपाल से गिरफ्तार महिलाओं को राजनेताओं, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व सांसदों के साथ कई अफसरों के घरों पर अक्सर देखा गया।  पुलिस ने इस मामले में अब तक भोपाल और इंदौर से पांच महिलाओं आरती दयाल,श्वेता विजय जैन,श्वेता स्वप्निल जैन,बरखा सोनी भटनागर और एक ड्राइवर (कुल 6) को गिरफ्तार किया है।नेताओं और अफसरों को अश्लील वीडियो के जरिए फंसाकर  ब्लैकमेल करने के मामले में एक पूर्व सांसद की आत्महत्या की कोशिश करने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद उनकी पार्टी ने उन्हें विवाद से बाहर निकाला।ये महिलाएं इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह का एक छात्रा के साथ बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए की मांग कर रही थीं। निगम के इंजीनियर को ब्लैकमेल करने की एकमात्र एफआईआर से ही सबकुछ सामने आया है।  भोपाल की आरती पति पंकज दयाल की निगम इंजीनियर से दोस्ती थी। आरती ने नौकरी दिलाने के बहाने नरसिंहगढ़ की 18 साल की बीएससी छात्रा मोनिका पिता लाल यादव की इंजीनियर से दोस्ती करवाई। फिर होटल में आरती ने मोबाइल फोन से दोनों का वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के बाद आरती और मोनिका इंजीनियर को ब्लैकमेल करने लगीं। ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला आठ महीनों से चल रहा था। इस दौरान इंजीनियर तीन बार पैसे भी दे चुके थे। इस बार तीन करोड़ की डिमांड आई तो इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि हरभजन ने तीन दिन पहले पलासिया थाने में शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इन महिलाओं को फोन कर  50 लाख रु। की पहली किश्त लेने का लालच दिया। आरती, मोनिका और ड्राइवर ओमप्रकाश जब विजय नगर स्थित बीसीएम हाईट्स पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें धरदबोचा। इंदौर पुलिस की सूचना के बाद काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने भोपाल पुलिस की मदद से तीन महिलाओं को बुधवार को आराधना नगर, रिवेयरा टाउन और न्यू मिनाल रेसीडेंसी से गिरफ्तार किया,इन महिलाओं के भाजपा-कांग्रेस के कई प्रभावशाली नेताओं से संबंध हैं। जानकारी के अनुसार वल्लभ भवन में कुछ अधिकारियों के यहां श्वेता और स्वप्निल का सीधा आना-जाना है। श्वेता स्वप्निल जैन के संबंध भाजपा के तीन पूर्व मंत्रियों और इंदौर के एक पूर्व विधायक से हैं। वह रिवेयरा टाउनशिप में  पन्ना से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के डुप्लेक्स नंबर 48 में रहती है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि आठ नेताओं और पांच अफसरों की वीडियो क्लिप इन महिलाओं के पास होने की संभावना है। पुलिस को श्वेता जैन के घर से 14।17 लाख रु। नकद मिले। सभी महिलाओं से मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और लैपटॉप मिले हैं। बताया जा रहा है कि लैपटॉप में एक दर्जन से ज्यादा वीडियो, 8 से ज्यादा सिम, मोबाइल फोन भी हैं। पुलिस अभी सारे वीडियो और लैपटॉप की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर वीडियो नेताओं और अफसरों के हैं, जिन्हें ये महिलाएं प्यार में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहीं थीं। 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image